Home बिजनेस Gold : नवरात्र के आगमन के साथ ही सोने की कीमतों में...

Gold : नवरात्र के आगमन के साथ ही सोने की कीमतों में भारी उछाल, अब सबसे ऊपर

0

नवरात्र के आगमन के साथ ही सोने Gold की कीमतों मे भारी उछाल आया है। सोने की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक के बीच सोने की कीमत अब तक सबसे ऊंची रही है। इसके बाद 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78 हजार रुपए हो गई। चांदी प्रति किलो की कीमत में 1500 रुपए बढ़े हैं। प्रति किलो चांदी की कीमत 92 हजार 700 रुपए हो गई है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अभी सोने और चांदी की कीमत में और बढने की संभावना बनी हुई है।

ज्वैलर्स एसोसिएशन अलवर के मुताबिक स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत में फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। इसके बाद सोने चांदी के भाव स्थिर होने की संभावना है। हालांकि दीपोत्सव के पर्व के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत इस साल के अंत तक 80 हजार रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 72 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 48 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 92 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जानिए नए नियम, जिससे आप कोई गलती न कर सको

  • नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।
  • सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।
  • 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
  • 4 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version