Home देश Action : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का फ्लैट सील, पीडब्ल्यूडी ने सामान...

Action : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का फ्लैट सील, पीडब्ल्यूडी ने सामान बाहर निकाला

0
aatishi

दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास सील कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने आवास से उनका सामान निकालकर बाहर कर दिया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को आवास खाली किया था। दो दिन पहले ही आतिशी इसमें रहने आईं थी।

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उप राज्यपाल के कहने पर पीडब्लूडी ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकालकर आवास को सील कर दिया है। दिल्ली के सीएम ऑफिस  की ओर से आरोप लगाया गया कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया। बीजेपी के इशारे पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जबरन सीएम आतिशी का सामान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से बाहर निकाला।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास आए।  ऑफिसर्स के अनुसार घर का हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया था। आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए थे। अधिकारियों ने दोपहर तक घर की चाबियां ले लीं।

भाजपा का पलटवार, केजरीवाल का शीशमहल सील किया

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ आखिरकार सील कर दिया गया है… उस बंगले में ऐसे कौन से राज छुपे हैं कि संबंधित विभाग को चाबी सौंपे बिना, आप फिर से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे?’

 जानते हैं कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। आपने जिस तरह से बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था। आतिशी को पहले ही एक बंगला आवंटित किया जा चुका है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छिपे हुए हैं।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version