Home देश Tamoto : 20 दिन से टमाटर के भावों में भारी उछाल, 80...

Tamoto : 20 दिन से टमाटर के भावों में भारी उछाल, 80 से 120 रुपए किलो में बिक रहा

0

 अलवर. उत्तर भारत में टमाटर (Tamoto) के भावों में भारी उछाल आया है। अलवर में टमाटर के भाव 80 रुपए किलो हैं, जबकि उत्तरप्रदेश और दिल्ली में टमाटर 120 रुपए किलो तक बिक रहा है। भावों में तेजी से अब टमाटर सब्जी और सलाद से दूर हो गया है। दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों में टमाटर के दाम इन दिनों 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक है।

व्यापारियों का कहना है कि आंध्र प्रदेश और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई। सप्‍लाई कम होने से टमाटर के दाम काफी बढ़ गए। जानकारों के मुताबिक, जब तक मार्केट में टमाटर की नई फसल नहीं आ जाती है तब तक दाम ऐसे ही बने रहेंगे। नई फसल को आने में अभी करीब एक महीने का समय लगेगा। अलवर की सब्जी मंडी में इन दिनों प्याज की आवक शुरू हो गई है।

यहां टमाटर पर पुलिस का पहरा, जिससे चोरी नहीं हो जाए

उत्तर प्रदेश के झांसी में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। ट्रक में 1800 किलसे टमाटर लदा था। ट्रक के पलटते ही टमाटर हाईवे पर 50 मीटर के दायरे में बिखर गए। बाजार में 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक की घेराबंदी कर ली। सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। घटना गुरुवार रात झांसी-ग्वालियर हाईवे के सीपरी बाजार की है।

गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक के पास नहीं गए। टमाटर की पहरेदारी कर रही पुलिस का वीडियो सामने आया है।

टमाटर की सुरक्षा में लगी रही पुलिस

बेंगलुरु से चले ट्रक में करीब 1800 Kg टमाटर लदा था। इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति बेंगलुरु से दिल्ली ले जा रहा था। ट्रक जैसे ही रात लगभग 12 बजे झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।

इस दौरान ट्रक के पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल भिजवाया गया। टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आस-पास के लोग हाईवे पर इकट्‌ठा होने लगे। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। तभी पुलिस पहुंच गई।

बेंगलुरु से दिल्‍ली ले जाया जा रहा था टमाटर

ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया कि वह अनंतापुर (बेंगलुरु) से दिल्ली जा रहा था। ट्रक में टमाटर लदा था। अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हैल्पर को मामूली चोट आई है। महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version