Home Uncategorized Political : सचिन पायलट बोले-400 पार की बात करने वाले 240...

Political : सचिन पायलट बोले-400 पार की बात करने वाले 240 पर अटके तो अब भड़ास निकाल रहे

कांग्रेस नेता जुबेर खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए सचिन पायलट

0
sachin Paylat

अलवर. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 की बात कर ने वाले 240 पर अटके तो अब अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। (Political-2) डबल इंजन की सरकार की परफॉरमेंस का पता चल गया है। पायलट मंगलवार को कांग्रेस नेता विधायक जुबेर खान के निधन पर शाेक संवेदना जताने आए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर संख्या बल पर्याप्त होता तो भाजपा के नेता राहुल गांधी को नहीं कोसते। उनके बारे में अनाप-शनाप बातें की जा रही हैं। गालियां दी जा रही हैं। उनकी जुबान काटने पर इनाम का ऐलान भाजपा के विधायक कर रहे हैं। इन्हें शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। अब 10 साल ​की विफलताएं सामने आ रही है। केन्द्र सरकार बैशाखियों पर चल रही है। नौजवानोंं के सपने टूट रहे हैं। आरपीएससी में बदलाव कर युवाओं में विश्वास जगाना चाहिए। उन्होंने जुबेर खान को सेक्युलर बताया। उन्होंने कहा कि जो कानून हाथ में लेता है तो उससे सख्ती से निपटना चाहिए। आरपीएससी को भंग करने, उसके पुनर्गठन करने और उसकी विश्वनीयता को कायम करना मुख्य मुद्दा है। इसमें बहानेबाजी की जा रही है, जो गलत है। अगर उसमें अच्छे लोगों को न बैठाएं तो ये किसकी जिम्मेदारी है।

कश्मीर और हरियाणा चुनाव में पिछड़ रही भाजपा का मनोबल गिरा

पायलट ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पिछड़ रही सरकार का मनोबल गिरा हुआ है। दोनों राज्यों में हालत खराब है। राहुल गांधी ने जो भी मुद्दे उठाए हैं उन्हें तोड़मरोड कर पेश किया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गड्ढों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के एयरपोर्ट्स की छतें गिर रही हैं। मंदिर में भी पानी लीक हुआ है। ​ि​शवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई, जिसके लिए प्रधानमंत्री माफी मांग रहे हैं।

ठेकेदार नजदीकी तो फिर कैसे कदम उठाएंगे

10 साल के कामों से पता चल रहा है कि गुणवत्ता कहां पर है। लापरवाही से काम हो रहा है। सरकार को जांच बैठानी चा​हिए और सजा देनी चाहिए। अगर ठेकेदार ही उनके नजदीकी हैं तो फिर कैसे कदम उठाएंगे। जनता सब देख रही है और सच्चाई सामने आ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version