Home विदेश Hezbollah : हिजबुल्लाह का इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हैड क्वार्टर पर...

Hezbollah : हिजबुल्लाह का इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हैड क्वार्टर पर मिसाइल अटैक

0
Hezbollah

लेबनान का हिजबुल्लाह ( Hezbollah) संगठन अब आक्रामक होता जा रहा है। हिजबुल्लाहु ने बुधवार को इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हैडक्वार्टर के पास मिसाइलों से अटेक किया।

हिजबुल्लाह ने राजधानी तेल अवीव पर किए इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच 8 दिनों से जारी संघर्ष में पहली बार कोई मिसाइल तेल अवीव तक पहुंची है। हिजबुल्लाह का दावा है कि उसने जिस बिल्डिंग को निशाना बनाया है, वहां लेबनान में पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग की गई थी।

इजराइल ने एक दूसरी मिसाइल को हवा में मार गिराने का दावा किया है। हालांकि इजराइल भी लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है। इजराइली हमलों में लेबनान के 11 लाेगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

हमले में  हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। इजराइल  5 दिनों से लगातार लेबनान पर अटैक कर रहा है। 2 दिन में लेबनान में मरने वालों का आंकड़ा 600 तक पहुंचने वाला है। हिजबुल्लाह ने भी सोमवार रात इजराइल में 8 जगहों को मिसाइल अटैक का दावा किया है।

 इजराइल की लेबनान में सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक

आईडीएफ ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाते हुए लेबनान में एयर स्ट्राइक की थी। इनमें 10 हजार रॉकेट बर्बाद करने का दावा किया गया। वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अब तक 569 लोगों की मौत हुई है। इनमें 94 महिलाएं और 50 बच्चे हैं। 1,835 लोग घायल भी हुए हैं।

न्यूज एजेंंसी के अनुसार 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला है। 2006 में की लड़ाई में लेबनान के एक हजार लोग मारे गए थे।  अब यहां लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version