नए विचार और नई सोच के साथ श्रेष्ठ विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है ‘खास खबर भारत‘। तेजी से बदलती दुनिया में डिजिटल भारत में हर व्यक्ति के हाथ में माेबाइल है, जाे देश और दुनिया की हर खबर से जुड़ा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच विश्वनीयता अाैर ईमानदारी के साथ पत्रकारिता के साथ खबराें की तलाश में हर स्तर पर है, जिसे बनाए रखने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हर व्यक्ति की भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारिता के करीब 25 वर्ष के बेहतर अनुभव के साथ हम ऐसी खबरें लाने और आपके भराेसे पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं, जिनमें जनहित है। सामाजिक सराेकाराें, देश, विदेश, मनाेरंजन, खेल, धर्म-समाज अादि क्षेत्राें से जुड़ी खबरें हैं, जाे आपके काम की हैं और खरी व शुद्ध हैं।
KhasKhabarBharat.com डिजिटल प्लेटफार्म काे सितंबर 2024 में लांच किया गया, जिस पर देश दुनिया की हिंदी भाषा में खबरें आमजन तक पहुंचा रहा है।
संपादक
राजकुमार जैन