spot_img
Thursday, March 6, 2025
spot_img

By Election : 7 विधानसभा सीटों पर 2 दिन में 1612 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने डाले वोट

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 : होम वोटिंग: दूसरे दिन 712 मतदाताओं ने वोट डाले

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जयपुर. राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव  (By Election) के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं से घर से ही मतदान (होम वोटिंग) करवाने की सुविधा के तहत दूसरे दिन मंगलवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 712 मतदाताओं ने मतदान किया।

होम वोटिंग के तहत पहले दिन 900 वोट मतपेटियों में डाले गए थे। दोनों दिनों के दौरान लक्षित कुल 1,674 मतदाताओं में से 42 अपने घर पर नहीं मिले तथा 20 मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने के बाद से मृत्यु हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत सोमवार 4 नवम्बर को हुई, जो 8 नवम्बर तक जारी रहेगा। दौसा विधानसभा में होम वोटिंग का पहला चरण बुधवार 6 नवम्बर से शुरू होगा।

महाजन ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान सर्वाधिक मतदान चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां कुल 308 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसी प्रकार, अब तक देवली-उनियारा में 307, खींवसर में 290, झुंझुनू में 257, सलूम्बर में 235 और रामगढ़ में 215 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए दौसा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 6-7 नवम्बर को मतदान होगा। रामगढ़ और चौरासी में मतदान का पहला चरण (4-5 नवम्बर को) पूरा हो गया है, इन क्षेत्रों में घर पर मौजूद नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाने वाले क्रमश: 7 और 4 मतदाताओं से अब दूसरे चरण में मतदान करवाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्रों झुंझुनू, खींवसर और सलूम्बर में 8 नवम्बर तक और देवली-उनियारा में 7 नवम्बर तक होम वोटिंग के तहत मतदान होगा।

महाजन के अनुसार, सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कुल 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन दिया है। आवेदन करने वाले इन लक्षित मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पूर्व सूचना दी जाती है कि होम वोटिंग के लिए मतदानकर्मी उनके घर किस दिन और समय पर आएंगे। किसी कारण से मतदाता के घर पर नहीं मिलने पर दूसरी बार भ्रमण किया जाता है। इसके लिए इन क्षेत्रों में 87 मतदान दलों का गठन हुआ है। होम वोटिंग के लिए घर पर मतदान दलों के भ्रमण का दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here