Jaipur. राजस्थान पर्यटन को कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स के दौरान दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है। Tourist राज्य को ‘फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया’ और ‘फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स’ पुरस्कार से नवाजा गया है। ‘फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स’ का अवार्ड राजस्थान को मिला है। जबकि फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया’ का रनरअप अवार्ड उदयपुर को मिला है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिष्ठित कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2024 प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रैवल मार्ट और प्रदर्शनियों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से वैश्विक स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है। हमारा लक्ष्य राजस्थान में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है।
पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने इन पुरस्कारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित करता है। यात्रियों द्वारा चुने गए, ये पुरस्कार दर्शाते हैं कि राजस्थान वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। जैन ने कहा कि राजस्थान पर्यटन को मिलने वाले पुरस्कार, प्रदेश पर्यटन के ध्येय वाक्य पधारो म्हारे देश को चरितार्थ करते हैं।
जनवरी से सितम्बर तक 9 महीने में 1.76 करोड़ पर्यटक तीन शहरों में घूमे
1 करोड़ 68 लाख 17 हजार 114 देशी व 8 लाख 75 हजार 940 विदेशी पर्यटक जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में घूमे।
इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर, जोधपुर व उदयपुर घूमने आने वाले घरेलु पर्यटकों की संख्या एक करोड के पार जा चुकी है। बीते आठ महीने में 16817114 देशी पर्यटक राजस्थान के इन तीन जिले में पहुंचे। वहीं इन तीनों जिलों में विदेशी सैलानियों की संख्या आठ लाख के पार पहुंची।
8 लाख 75 हजार 940 विदेशी पावणे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर पहुंचे। राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख जिलों जैसे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान पर्यटन देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर जिले में 88 लाख 69 हजार 703 घऱेलू पर्यटक आए।
वही विदेशी मेहमानों की संख्या 4 लाख 13 हजार 401 रही। जोधपुर जिले में देश से 17 लाख 86 हजार 619 सैलानी आए वहीं विदेशी सैलानियों की संख्या 1 लाख 33 हजार 806 रही। उदयपुर में 61 लाख 60 हजार 792 देशी पर्यटकों ने घूमा वहीं यहां आने वाले विदेशी पावणों की संख्या 3 लाख 28 हजार 733 रही।
जयपुर ग्रामीण व शहर में पर्यटकों की संख्या
्र जयपुर ग्रामीण जयपुर शहर
माह घरेलू विदेशी घरेलू विदेशी
जनवरी 2,43,500 454 9,97,066 70691
फरवरी 2,23,000 431 8,20,281 9,6489
मार्च 2,71,500 345 11,32,417 82657
अप्रेल 9,23,000 00 5,99,764 39,835
मई 107000 53 399499 18533
जून 13000 40 508835 11779
जुलाई 281500 36 684395 22148
अगस्त 196000 50 647472 34347
सितम्बर 2,02,000 17 6,19,474 35496