Box Office Dhadam : 7 दिन में धड़ाम गि​री GOAT, पहले दिन 44 करोड़ की कमाई के बाद पिछड़ी

- Advertisement -
- Advertisement -

थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ एक बंपर ओपनिंग के बावजूद अब लगातार (Box Office Dhadam ) गिर रही है। यह फिल्म कमाई में भी लागतार पिछड़ रही है। पिछले गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन 44 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन 7 दिन में ही बिखर गई है। अब इसके फ्लॉप होने की संभावना बढ़ती जा रही है। इस फिल्म की यह हालत प्रोड्यूसर के ​लिए चिंताजनक है। ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। जबक​ि 2024 की बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर बन सकती है। इधर, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राय की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना सपना जारी रखे हुए है। अपने चौथे हफ्ते में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। मंगलवार को स्त्री 2 ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 533.50 करोड़ रुपये हो गया।

वेंकट प्रभु के डायरेक्‍शन में बनी GOAT एक एक्‍शन-ड्रामा है। इस फिल्‍म में थलपति विजय डबल रोल में हैं। परेशानी की बात यह है कि फिल्‍म को बहुत अच्‍छे रिव्‍यूज नहीं मिले, इस कारण विजय के फैंस के अलावा बाकी दर्शकों को रिझाने में यह नाकामयाब रही है। चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड में जहां इस फिल्‍म ने देश में 137 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं वीकडेज में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों में सिर्फ 33.75 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ है।

फिल्म से साप्ताहिक कलेक्शन

GOAT ने बुधवार को तमिल, तेलुगू और हिंदी मिलाकर देश में सिर्फ 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्‍शन किया है। इससे पहले मंगलवार को इसने 11 करोड़ और सोमवार को 14.75 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि वीकेंड में रविवार को 34 करोड़ रपए का कारोबार हुआ था। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का 7 दनि में कुल कलेक्‍शन 171.25 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि फिल्‍म के लिए थलपति विजय ने ही अकेले 200 करोड़ रुपए की फीस ली है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version