Home देश Sariska : सरिस्का के जंगल में करंट लगाकर वन्यजीवों का शिकार करने...

Sariska : सरिस्का के जंगल में करंट लगाकर वन्यजीवों का शिकार करने वाले 2 शिकारी पकड़े

0

Alwar. सरिस्का Sariska बफर जोन के जंगल में सीरावास के पास करंट लगा कर शिकार करने वाले मीना की ढाणी के 2 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। शिकारी बफर जोन वाले एरिया में तार लगाकर करंट लगाया हुआ था।  वन विभाग की टीम ने रात करीब ढाई बजे मौके पर पहुंचकर करंट व तार को हटाया। इसके बाद सीरावास में मीना की ढाणी के दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनको शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

11 हजार वोल्टेज की लाइन में छोड़ा करंट

रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को सीराबास में बफर जोन के जंगल के पास खेत में तार लगा कर करंट छोड़ने की सूचना मिली थी। यहां 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन में आंकड़े और लकड़ी के खूंटे गाढ़कर  जमीन पर तार डालकर सुअर व सांभर सहित अन्य वन्यजीवों का शिकार करने के लिए करंट छोड़ रखा था।

करंट वाले तारे हटाए गए। बाद में सिरावास में मीना की ढाणी निवासी राजेंद्र मीणा व दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें पहले न्यायालय में पेश कर दो दिन की वन कस्टडी में रखा गया।  शनिवार को फिर से न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 10 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया।

क्षेत्र में काफी संख्या में लेपर्ड और टाइगर

सिरावास सिलीसेढ़ के पास लगता है। यह बफर जोन में टाइगर की टेरिटरी से अधिक दूर नहीं है। इस क्षेत्र में लेपर्ड भी खूब हैं। बफर जोन में 7 टाइगर हैं। तीन शावक भी हैं। इस तरह करंट लगाकर शिकार करने वाले लेपर्ड व टाइगर के लिए भी खतरा हैं। पकड़े गए आरोपियों ने इतना स्वीकार किया है कि आसपास के लोग पहले भी शिकार कर चुके हैं। अब इस मामले में वन विभाग की टीम जांच में लगी हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version