Cricket : पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर ने कप्तानी छोड़ी, बोले-अब ​सिर्फ खेल पर फोकस रहेगा

- Advertisement -
- Advertisement -

पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छाेड़ दी है।  ये ऐलान बाबर ने 1 अक्टूबर को देर रात सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। वे खराब फार्म में चल रहे थे, जिससे उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। वे अभी 29 ारल के हैं। उन्होंने लिखाा कि मेरे लिए टीम की कप्तानी करना गर्व की बात थी, लेकिन इससे बोझ बढ़ रहा था। मैं पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस करना चाहता हूं।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल बाबर को दोबारा कप्तान बनाया था, हालांकि उनकी कप्तानी पर कई बार सवाल उठे। पूर्व सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया था।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने एक महीने पहले बाबर को लेकर कई दावे किए थे। 46 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘बाबर बहुत जिद्दी  है।

पूर्व क्रिकेटर वसीम ने लगाए थे कई आरोप

  • बाबर को बदलावों के फायदे समझाना कठिन था। वह बहुत जिद्दी था और मैंने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वह बदलावों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।
  • ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ खिलाड़ियों की वजह से खराब था। मैंने चीफ सिलेक्टर्स के तौर पर उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें वापस ले आया।
  • मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन 4 कोचों ने मुझसे कहा कि खिलाड़ियों का एक समूह टीम के लिए कैंसर है। अगर वे टीम का हिस्सा हैं, तो पाकिस्तान जीत नहीं सकता।
सवालों से जूझते रहे बाबर कई बार ​िघरे

टी-20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। PCB ने 2020 में बाबर आजम को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। बाबर की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।

हालांकि, बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पा

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version