Team India : सूर्या को कमान, मसन और जितेश विकेटकीपर होंगे, मयंक को मौका

- Advertisement -
- Advertisement -

भारतीय टीम  : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणारिंकू सिंह, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, और मयंक यादव। (Team India)

  • बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। सूर्यकुमार की कप्तानी वाली टीम में ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। वहीं आईपीएल मे सुपर फास्ट गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को मौका दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा की वापसी हुई है।संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया। हार्दिक पंड्या भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

बुमराह, शुभमन को आराम

टी-20 सीरीज की टीम से सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

मयंक यादव को पहला मौका

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल खेलने वाले मयंक यादव को पहली बार टीम में मौका मिला है। उन्होंने लखनऊ से खेलते हुए 150 किमी से ज्यादा स्पीड से गेंदबाजी कर सभी को चौंकाया था।

अभिषेक और चक्रवर्ती की वापसी

 अभिषेक शर्मा की टीम में वापसी हुई। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सेंचुरी लगाई थी। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में चुना गया।

सैमसन और जितेश होंगे विकेटकीपर

ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के बाद संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में 2 विकेटकीपर चुने गए। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ईशान किशन को मौका नहीं मिला। वहीं हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे के रूप में टीम में 5 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। तेज गेंदबाजों में मयंक के साथ अर्शदीप सिंह और युवा हर्षित राणा को भी मौका मिला। स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई को भी चुना गया।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version