बहरोड़. खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत नमकीन के सैंपल लिए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव के नेतृत्व में की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शेखावत ने बताया कि नमकीन भंडार पर निरीक्षण और सैंपल कार्रवाई की गई। इनमें बहरोड़ में भगवती नमकीन पर कार्रवाई कर सैंपल लिए गए। यहां मूंगफली घुण लगी हुई थी, नमकीन जिस बर्तन में डाल रखी थी वह गंदा था। यहां सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई और सफाई रखने के निर्देश दिए।
100 किलो नमकीन, 50 किलो मूंगफली,100 किलो बेशन नष्ट करवाया। करीब 2 क्विंटल नमकीन जब्त की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन लाल यादव, महिपाल गुर्जर. सुभाष यादव, हुकम सिंह शेखावत जांच दल में मौजूद रहे।