spot_img
Friday, January 16, 2026
spot_img

Army : सेना का सर्च ऑपरेशन, राजाैरी में घुसपैठ कर रहे दाे आतंकवादी मार गिराए

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दिल्ली. सेना (Army) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास घुसपैठ कर रहे दाे अातंकवादियाें काे मार गिराया है। सेना की ओर से क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जब हलचल दिखी ताे आतंकवादियाें काे गाेली मार दी। इस क्षेत्र में जब से आतंकवादियाें की घुसपैठ का अलर्टऔर कई घटनाएं हाेने के बाद उनके छिपे हाेने की खुपिया सूचनाओं के बाद सेना (Army) लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना ने मारे गए आतंकवादियाें के पास से भारी मात्रा में गाेला-बारूद बरामद किया है और दो एके-47 और एक पिस्तौल भी जब्त की हैैं। सेना ने X पर जानकारी शेयर की है। आतंकवादियाें की मुठभेड़ की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।

2 सितंबर काे भी आतंकवादियाें ने की थी फायरिंग

अातंकवादियाें ने 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हुआ था। साथ ही 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए थे। वे डोडा केक असार फॉरेस्ट क्षेत्र में मुठभेड़ में टीम का नेतृत्व कर रहे थे। 16 जुलाई को भी डोडा क्षेत्र में मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित 5 सेना केक जवान शहीद हुए थे।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here