खैरथल. राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार (Attack on Adulteration) अभियान के तहत दीपावली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई खपत को देखते हुए मिलावट की रोकथाम के लिए गठित दल ने खैरथल कस्बे में सोमवार को मिठाई निर्माण एवं विक्रय की बड़ी इकाइयों पर छापा मार कार्रवाई की गई। दल ने 500 किलो मिठाई व 1000 किलो डोडा बर्फी को नष्ट कराया और सैंपल लिए। यह कार्रवाई खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर के निर्देशन में की गई।
खैरथल के आनंद नगर स्कूल, आनंद नगर कॉलोनी खैरथल स्थित ईश्वर दास लक्ष्मण दास नामक मिठाई निर्माण एवं विक्रय इकाई से कलाकंद एवं घी का सैंपल लिया। कस्बे के आनंद नगर स्थित मिठाई निर्माण एवं विक्रय इकाई अमन मिल्क प्रॉडक्ट नामक फर्म से स्वीट केक, कलाकंद एवं डोडा बर्फी का सैंपल लिया।
इस इकाई के एक गोदाम में प्लास्टिक के 12 कट्टोंं में रखी करीब 500 किलो पुरानी सूखी एवं दूषित बदबूदार मिठाई व प्लास्टिक के पांच ड्रामों में रखी करीब 1000 किलो डोडा बर्फी को जेसीबी बुलाकर गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया। डोडा बर्फी में फफूंदी लगी हुई थी और दुर्गंध आ रही थी।