spot_img
Sunday, March 23, 2025
spot_img

Government system failed : 8 दिन से नाहरगढ़ की पहाड़ियों में लापता किशोर के मामले में हाई कोर्ट ने 5 अधिकारियाें से जवाब मांगा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जयपुर. प्रदेश का सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल (Government system failed) हाे गया है। राजधानी के नाहरगढ़ में चरण मंदिर की पहाड़ियाें में घूमने गए दो भाइयों में से एक भाई का शव 8 दिन बाद भी घंटे बाद भी नहीं मिला है। अब हाईकोर्ट ने गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित 5 अफसराें काे नाेटिस जारी कर 20 सितंबर तक रिपाेर्ट तलब की है। हम अापकाे बता दें कि 1 सितंबर को 21 वर्षीय राहुल पाराशर और उसका भाई 19 वर्षीय आशीष (19) चरण मंदिर घूमने गण थे। जब दाेनाें रास्ता भटक गए अाैर लाैटे नहीं ताे घरवालाें ने पुलिस काे शिकायत दी। इस पर पुलिस काे दूसरे दिन सर्च अभियान में नाहरगढ़ की पहाड़ियों में आशीष का शव मिला, लेकिन उसके भाई काे अब तक तलाश नहीं कर पाई है। इस मामले में राहुल के पिता सुरेश चंद्र शर्मा की हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हाईकोर्ट ने साेमवार काे अधिकारियों को तलब कर लिया। याचिका में डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी, मानव तस्करी विरोधी पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर और शास्त्रीनगर एसएचओ को पक्षकार बनाया। सोमवार को न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह की बैंच में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुलिस से प्रगति रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने पांचों अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए 20 सितंबर तक जवाब मांगा है।

पुलिस पूरे मामले में लापरवाह बनी रही
याचिकाकर्ता के वकील गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में लापरवाह बनी रही। जब राहुल और आशीष से दोपहर बाद संपर्क नहीं हुअा ताे शास्त्री नगर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें तलाशने के काेई प्रयास नहीं किए अाैर दूसरे दिन सर्च अभियान शुरू करने काे लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। (Government system failed)

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here