Home देश Heavy Rainfall : धौलपुर के राजाखेड़ा में सबसे ज्यादा 9 इंच बारिश,...

Heavy Rainfall : धौलपुर के राजाखेड़ा में सबसे ज्यादा 9 इंच बारिश, भरतपुर में खतरा बढ़ा

0
17
Heavy rainfall

जयपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में धौलपुर के राजाखेड़ा में सबसे ज्यादा 9 इंच ज्यादा यानी 237 मि​लीमीटर (Heavy Rainfall) बारिश हुई है। जबकि धौलपुर में 186 और सवाईमाधोपुर में 159 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के धौलपुर और भरतपुर में ऑरेंज और 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी ​किया है। पिछले 24 घंटों में भी इन दोनों जिलों में ज्यादा बारिश हुई है, जिससे चंबल और पार्वती नदी उफान पर है, जबकि भरतपुर में अजान बांध से ​चिकसाना कैनाल में पानी छोड़ने की तैयारी कर ली है। क्योंकि करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में छोड़े गए पानी से केवलादेव पक्षी उद्यान घना पूरी तरह लबालब हो गया है। आसपास के गांवों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। धौलपुर और भरतपुर जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। भरतपुर की सुजानगंगा नहर का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे आसपास की कॉलोनियो में जलभराव का खतरा बना हुआ है। इधर, अलवर के सिलीसेढ़ बांध की ऊपरा भी कई दिनों से चल रही है।

प्रदेश में बारिश के हालात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here