spot_img
Sunday, March 23, 2025
spot_img

Mineral Block Auction : सरकार का खनिज ब्लॉक ऑक्शन, खनन, रोजगार, निवेश और राजस्व वसूली पर रहेगा फोकस

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बोले-  देश में मिनरल वाइज, जोन वाइज और ऑक्शन प्रक्रिया का स्टेज वाइज एक्शन प्लान होगा तैयार (Mineral Block Auction )
जयपुर. राज्य में माइनिंग ब्लॉकों के ऑक्शन (Mineral Block Auction ) पूर्व तैयारियों से लेकर ई-नीलामी और उसके बाद की प्रक्रियाओं का इस तरह का रोड़मैप तैयार होगा, जिससे प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी और त्वरित गति से कार्रवाई हो सकेगी। प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकांत माइंस विभाग का पदभार संभालते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं और उन्होंने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।
टी रविकांत ने कहा कि प्रदेश में खनिज संपदा के भंडार है। प्रदेश में मिनरल वाइज, जोन वाइज और ऑक्शन प्रक्रिया का स्टेज वाइज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे समय पर  कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। माइनिंग ब्लॉकों के ऑक्शन के साथ ही संचालन में लाने पर राज्य सरकार का फोकस रहेगा ताकि खनिज खनन, रोजगार, निवेश और राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। (Mineral Block Auction)
उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों में नई तकनीक को अपनाना होगा। साथ ही संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का जल्द निस्तारण, विधान सभा के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख और याचिकाओं का तुरंत उत्तर भेजकर शून्य स्तर पर लाने और बकाया विधानसभा प्रश्नों के प्राथमिकता से जबाव भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अन्तरविभागीय प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए।  उन्होंने खनिज भवन का दौरा भी किया। संयुक्त सचिव माइंस आशु चौधरी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
       बैठक में अतिरिक्त निदेशक भूविज्ञान आलोक जैन, ओएसडी श्रीकृष्ण शर्मा व एसजी सुनील वर्मा ने बताया कि इस वर्ष 100 मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की कार्ययोजना तैयार की गई है। माइनिंग सेक्टर से प्रदेश में 6 से 8 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व 22 से 25 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here