Home देश mother-Infant : मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राजस्थान के 9...

mother-Infant : मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राजस्थान के 9 जिलों में चलेगा बोर्न हेल्दी कार्यक्रम

0
14
Medical

अलवर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ-शिशु (mother-Infant) मृत्यु दर कम करने के लिए राजस्थान के 9 जिलों में चलेगा बोर्न हेल्दी कार्यक्रम चलाया जाएगा, ​जिसमें अलवर को भी शामिल किया गया है। इसके संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगी संस्थान जपाईगो का सहयोग लिया जाएगा।

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनसी सेवाओं का सुदृढ़ीकरण में गर्भावस्था के दौरान होने वाले संक्रमणों और जटिलताओं की शीघ्र पहचान कर इलाज​ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान कर मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधयों  के​ क्रियान्वयन के लिए  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ एएनसी पंजीकरण, 4 एएनसी जांचें, गर्भावस्था में हाई रिस्क की पहचान करने की कार्यकुशलता बढ़ेगी। इनके लिए आवश्यक संसाधन एचआईवी, सिफलिस ड्यूल किट, बेक्टीरिया संक्रमण की जांच के लिए  मल्टीयूरिस्टिक, गर्भकालीन मधुमेह की जांच की जाएगी।

इसमें महिला कार्यकर्ताओंं एवं सीएचओ को वात्सल्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की ट्रेनिंग दी जा रही है। बुधवार को दो बैच में 55 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग संपन्न हुई। आरसीएचओ डॉ. मंजू शर्मा ने ट्रेनिंग पूर्ण करने वाली एएनएम व सीएचओ को सर्टिफिकेट दिए। इसमें मुख्य ट्रेनर संदीप कुमार यादव, नर्सि​ग ऑफिसर मुकेश सिंह चाहर रहे। जपाईगो के प्रभु व मनीष जैन मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here