मुंबई. एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या (Mumbai Murder) कर दी गई थी। सिद्दीकी का जनाजा उनके घर से कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। उन्हें मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया।
सिद्दीकी के मर्डर के 28 घंटे बाद रविवार को लॉरेंस गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।” इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है।
इस केस में अब तक 2 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है। मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मुंबई में बारिश के बीच बाबा सिद्दीकी का जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ है। सिद्दीकी के जनाजे को घर से निकलते ही राजकीय सम्मान दिया गया है। जनाजे में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान परिवार के लोगों और बेहद करीबियों को ही एंट्री है।
चौथा आरोपी पंजाब के जालंधर का जीशान अख्तर
सिद्दीकी के मर्डर केस में रविवार को चौथे आरोपी की पहचान हुई। उसका नाम जीशान अख्तर है। वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, जीशान पर दूसरे आरोपियों को रहने के लिए कमरा दिलाने का शक है। वो फरार है।