Home देश Raid : खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 2200 किलो मिलावटी कलाकंद पकड़ा,...

Raid : खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 2200 किलो मिलावटी कलाकंद पकड़ा, नष्ट कराया

0
18
kalakand

Alwar. त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला अलवर में मिलावट खोरों के खिलाफ केंद्रीय खाद्य सुरक्षा दल जयपुर एवं अलवर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ओर से संयुक्त छापे Raid की कार्रवाई की गई, जिसमें 2200 किलो मिलावटी कलाकंद कराया नष्ट कराया।
राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत 20 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ. एस एन धौलपुरिया के सुपरविजन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं अलवर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से अलवर ​के बेडा का बास (किशनगढ़बास) में सरफराज मिल्क केक में मिलावटी कलाकंद पर कार्रवाई की, यहां पर मिल्क, मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल एवं सूजी से कलाकंद बनाया जा रहा था। मौके पर एफएसएसए के तहत सैंपल लिया और मिलावटी 2200 किलो मिलावटी कलाकंद नष्ट कराया।

जांच में पता चला कि वहां कार्यरत मजदूर मौजूद कर्मचारियों का मेडिकल नहीं करवाया गया था। फर्श टूटा हुआ पाया गया एवं चारों तरफ गन्दगी भी फैली हुई थी और अनहाइजीनिक कंडीशन में कलाकंद बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि लिए गए नमूनों की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान केंद्रीय खाद्य सुरक्षा दल से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, लोकेश शर्मा, देवेंद्र राणावत, खाद्य अलवर से खाद सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here