spot_img
Sunday, March 23, 2025
spot_img

Sujan Ganga : भरतपुर में भारी बारिश से 18 साल बाद सुजानगंगा नहर ओवर फ्लो, 6 एमसीएफटी से ज्यादा पानी की आवक

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जिला प्रभारी मंत्री ने भरतपुर श्हर में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

  • भरतपुर. लोहागढ़ किला की सुरक्षा प्रहरी सुजानगंगा (Sujan Ganga) नहर भारी बारिश के कारण ओवर फ्लो हो गई है। 5 एमसीएफटी क्षमता पानी की इस  नहर में 6 एमसीएफटी से ज्यादा पानी की आवक हुई है। भरतपुर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। इसी कारण सुजानगंगा नजर का पानी पाई बाग रोड और मंशा देवी मंदिर तक पहुंच गया है। सुजानगंगा नहर के आउट फॉल जाम होने के कारण पानी की  सीएफसीडी में निकासी नहीं हो पा रही है। जल संसाधन मंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने गुरूवार को शहर में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अतिरिक्त संसाधन बढाने के निर्देश ​दिए।
  • जिला प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट से राजेन्द्र नगर, जवाहर नगर, कृष्णा कॉलोनी में जल भराव एवं नालों में पानी निकासी के लिए किए जा रहे प्रबन्धों का निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक भी लिया। उन्होंने सुजान गंगा नहर पहुंचकर आसपास के मंदिरों में भरे पानी का निरीक्षण कर आमजन से पानी की आवक के साथ निकासी के रियासतकालीन स्रोतों की जानकारी ली। उन्होंने नहर के चारों तरफ पानी की आवक स्रोतों का भी अवलोकन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा केतन गेट के पास से परम्परागत जल निकासी नाले से दो ट्रैक्टर लगाकर पानी निकासी के किए जा रहे प्रबन्ध को देखा। उन्होंने पानी की आवक की मात्रा को देखते निकासी के आगे मार्ग को जेसीबी से साफ करवाकर गति बढाने के निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि लगातार बारिश्न होने से एकत्र पानी में लार्वा पैदा होने की संभावना अधिक हो जाती है जिससे कि मच्छरजनित बीमारियों के बढने की आशंका है, ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारी पर्याप्त दवा भण्डार के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा जिन कॉलोनियों में जल भराव के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है ऐसे स्थानों पर आवागमन के लिए अस्थाई व्यवस्थाएं करवाया जाना सुनिश्चित करें।
  • प्रभारी मंत्री ने चांदपोल गेट के पास सीएफसीडी के नाले में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने, शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, कार्यालयों, पार्को, आवासीय क्षेत्र में जलभराव के निकासी के लिए अतिरिक्त पंपसेट लगाकर शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। अत्यधिक जलभराव वाले स्थानों से पानी निकासी के लिए जेसीबी लगाकर पानी निकासी करवाने, सुजान गंगा नहर में ओवरफ्लो की स्थिति के कारण मंशा देवी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर सहित आसपास के मंदिरों व कॉलोनियों में भरे हुए पानी निकासी के लिए निकासी गेटों कीक जेसीबी से सफाई करवा कर पंपसेट से पानी लिफ्ट करवाने के निर्देश दिए।
- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here