spot_img
Sunday, March 23, 2025
spot_img

Treatment : राजस्थान में चलेंगी 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट, हर एक लाख पशुओं पर एक यूनिट काम करेगी

मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा के लिए कॉल सेंटर का लोकार्पण बुधवार को होगा, सामान्य रोगों के उपचार के लिए टेलिमेडिसिन व्यवस्था की जाएगी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जयपुर. पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री  जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य मंत्री पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग जवाहर सिंह बेढम के विशिष्ट आतिथ्य में 9 अक्टूबर कोआगरा रोड स्थित राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में मोबाइल वेटरनरी इकाइयों के लिए कॉल सेटर का लोकार्पण किया गया। मोबाइल वेटरनरी यूनिट ऑन कॉल घर पहुंचकर पशुओं का इलाज (Treatment) करेंगी।

पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की केंद्र प्रवर्तित योजना ESVHD-MVU के तहत प्रदेश में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

राज्य में प्रत्येक 1 लाख पशुओं पर एक मोबाइल वेटरनरी यूनिट काम करेगी। अभी तक ये यूनिट अपने तय रूट पर शिविर लगाकर पशुपालकों को अपनी सेवाएं दे रही हैं। कॉल सेंटर शुरू हो जाने से पशुपालकों को उनके दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। इस कॉल सेंटर का हेल्प लाईन नंबर 1962 है जिस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सक, एक तकनीकी पशु चिकित्साकर्मी तथा एक ड्राइवर कम पशु परिचारक की व्यवस्था की गई है। कॉल सेंटर में 10 पशु चिकित्सकों और तकनीकी पशु चिकित्साकर्मियों के दल को नियोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से सामान्य रोगों के उपचार के लिए टेलिमेडिसिन व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पशु प्रबंधन, पोषण आदि के लिए सलाह भी दी जाएगी।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here