Home टेक Mobile : Poco F6 स्मार्टफोन को लॉन्च, 30 हजार रुपए कीमत

Mobile : Poco F6 स्मार्टफोन को लॉन्च, 30 हजार रुपए कीमत

0
16

नई दिल्ली. पोको ने हाल ही में Poco F6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन को 30 हजार रुपए के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया गया है। फोन में पावरफुल चिपसेट के साथ शानदार डिजाइन ऑफर की जाती है। साथ ही फास्ट चार्जिंग के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। हालांकि क्या यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले

फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2712×1220 पिक्सल है। फोन 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 2400 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे फोन को इनडोर और आउटडोर इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। मतलब फोन डिस्प्ले के लिहाज से काफी शानदार है। गेमिंग, मल्टी-टॉस्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए फोन की डिस्प्ले परफेक्ट है। अगर थोड़ी ब्राइटनेस ज्यादा होती, तो अच्छा ऑप्शन हो सकता था।

फोन इनहैंड एक्सपीरिएंस में बेहतर

फोन इनहैंड एक्सपीरिएंस के मामले में अच्छा है। लंबे वक्त तक गेमिंग के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि फोन का वजन 179 ग्राम है। जबकि फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके बावजूद यह एक लाइवेट स्मार्टफोन बन जाता है। साथ ही इसकी थिकनेस 7.8mm है, जो इसे लॉन्ग टर्म यूज के लिए परफेक्ट बना देती है।

फोन के रियर में आपको 50MP मेन कैमरा

फोन के रियर में आपको 50MP मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एक कैमरा मिलता है। फोन में मैक्रो सेंसर अलग से नहीं दिया गया है। फोन के मेन कैमरे से डिटेल्ड फोटो क्लिक होती है। फोन के कैमरे में अच्छा डेप्थ और नेचुरल कलर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही कैमरा मोड जैसे नाइट मोड, अल्ट्रावाइड, शार्ट फिल्म, स्लो मोशन और मोशन ट्रैकिंग मिल जाते हैं। इसके अलावा पोर्टेट मोड दिया गया है।

अगर वीडियो की बात करें, तो फोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन के रियर कैमरे से 30fps, 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें 10x डिजिटल जूम दिया गया है। फोन के फ्रंट में 20MP कैमरा दिया गया है। अगर ओवरऑल कैमरा एक्सपीरिएंस की बात करें, तो 30 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट के हिसाब से फोन के कैमरे में ज्यादा की उम्मीद की जा सकती है।

Poco F6 5G एक गुड लुकिंग स्मार्टफोन

Poco F6 5G एक गुड लुकिंग स्मार्टफोन है। फोन रियर फ्लैट डिजाइन में आता है। इसके पीछे की और से दो कैमरे दिए गए हैं। साथ ही रिंग स्टाइल फ्लैश लाइट दी गई है। पोको ने फोन की डिजाइन को काफी सिंपल और इंपैक्टफुल रखा है। रियर से फोन कर्व्ड डिजाइन में आता है।

फोन के एज बिल्कुल फ्लैट है। नीचे की तरफ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और सिम ट्रे का ऑप्शन दिया गया है। राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। टॉप में एआर ब्लास्ट और कुछ सेंसर्स दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। साथ ही पंच होल कैमरा कटआउट दिया गया है। फोन बिल्कुल बेजेललेस है। इसमें आपको नामात्र के बेजेल्स देखने को मिलेंगे।

परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस करता है

फोन के परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन जिस प्राइस प्वाइंट में आता है, उसमें अपने परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस करता है। इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका Anututu स्कोर करीब 15 लाख है। फोन डेली टास्क में कोई दिक्कत नहीं करती है। कॉलिंग, मल्टी टॉस्किंग और वीडियो देखने के दौरान अच्छा एक्सीपीरिएंस देता है। साथ ही गेमिंग के लिए फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इमसें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसका टच रेस्पांस काफी तेज है।

फोन में हायर ग्राॉफिक्स पर गेम खेला जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेल्ड Hyper OS सपोर्ट के साथ आता है। मेरे हिसाब से अगर आप फोन को डेली टॉक्स के साथ गेमिंग के लिए ले रहे हैं, तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

क्या है फ्यूचर रेडी फोन

सबसे पहली बात कि फोन में आपको 5G सिम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 2G, 3G, 4G के साथ 13 5G बैंड्स दिए गए है, जो आने वाले दिनों में 5G कनेक्टिविटी के लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसमें तीन साल सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ 4 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। मतलब फोन को आराम से 5 साल तक चलायाा जा सकता है। फोन वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें IP 64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को धूल और पानी से जल्द न खराब होने का वादा करती है। इन सारी खूबियों के साथ फोन को फ्यूचर रेडी फोन कहा जा सकता है।

5000mAh की बड़ी बैटरी

फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में पूरे दिन आराम से निकाल देती है। हालांकि अगर फोन दिन में ज्यादा देर इस्तेमाल करते हैं, तो वाजिब है कि फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी। इसके लिए फोन में 90W का फास्ट चार्जर मिल जाता है, जो फोन को जल्दी से दोबारा इस्तेमाल के लिए चार्ज कर सकता है। 5000mAh बैटरी के साथ 90W टर्बो चार्ज एडॉप्टर मिलने से फोन बैटरी सेगमेंट में लीड ले लेता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here