spot_img
Saturday, March 22, 2025
spot_img

CM in Japan : सीएम ने जापान में जेट्रो, काई ग्रुप, निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग, हिताची, यामाशिता रबर के उद्यमि​यों से निवेश पर की चर्चा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
जापान ने टोक्यो में मनाया नीमराना दिवस समारोह, सीएम भजन लाल शर्मा ने जापान में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 के रोड शो का नेतृत्व किया, राजस्थानी एनआरआई समूह से बताचीत की
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के  नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को लेकर दक्षिण कोरिया रोड शो के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान पहुंचे। (CM in Japan) यहां जापान की राजधानी टोक्यो में निवेशकों की बैठक (रोड शो) में भाग लिया। यह जापान यात्रा जापानी व्यापार जगत को प्रदेश में निवेश के लिए और दिसंबर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट-2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए हो रही है।
सीएम ने कहा कि राजस्थान में ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम), अक्षय ऊर्जा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है और राज्य को कारोबार के लिए और अधिक अनुकूल बनाने के लिए कई नई नीतियां भी शुरू करने जा रही है।” प्रतिनिधिमंडल ने जेट्रो, काई ग्रुप, निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग, हिताची, यामाशिता रबर, ईएंडएच प्रिसिजन, ताकाहाटा प्रिसिजन सहित कई जापानी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठकें की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “जापानी निवेशकों के लिए उपयुक्त व्यापारिक वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता नीमराना जापानी निवेश क्षेत्र की सफलता से स्पष्ट है, जहां अब तक 48 से अधिक जापानी कंपनियों ने लगभग 8.34 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और 26 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है। निवेशकों की  बैठक के दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने जापानी निवेशकों के समक्ष राजस्थान में निवेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।
 जापानी व्यापारिक समुदाय और राजस्थान के बीच साझेदारी को चिह्नित करते हुए रोड शो में नीमराना दिवस समारोह भी आयोजित किया गया।  नीमराना में जापानी जोन की सफलता के बाद प्रदेश सरकार करीब 20 किलोमीटर दूर घिलोट में दूसरा जापानी निवेश क्षेत्र स्थापित कर रही है। निवेशकों को प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म भी दिखाई गई।
जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा, “राजस्थान भारत में सबसे अधिक निवेशक-अनुकूल और व्यापार को बढ़ावा देने वाले औद्योगिक राज्यों में उभर रहा है। लालफीताशाही को शून्य करने और व्यापार के लिए अनुकूल व सरल व्यवस्था बनाने पर पर राज्य काम कर रहा है।
यहां सीएम के  नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान की कुछ चुनी हुई कंपनियों के सीईओ और बिजनेस लीडर्स के साथ लंच पर मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। इन जापानी बिजनेस लीडर्स में काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिजुतानी, यामाशिता रबर के अध्यक्ष और सीईओ डेसुके यामाशिता, ईएंडएच प्रिसिजन इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ यासुहिरो हिराओका और ताकाहाटा प्रिसिजन के सीएसओ नोबुयुकी अको शामिल रहे।
जापान में सीएम भजनलाल शर्मा।

राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9 दिसंबर से जयपुर में

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को  जयपुर में होगा। इसका आयोजनउद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए थे।
त्रिदिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध मुहैय्या करवाना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here