spot_img
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Economics and Statistics : राजस्थान में सितंबर 2024 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 401.78 रहा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जयपुर. (Economics and Statistics) राज्य का माह सितंबर 2024 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 1.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 401.78 रहा। माह सितंबर, 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 458.30 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.11 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 309.13 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर सितंबर 2024 में 3.56 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि माह सितंबर 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 4.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 458.30 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 5.22 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होना रहा है।

उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के सूचकांक के अन्तर्गत अनाजों में 1.34 प्रतिशत, दालों में 4.81 प्रतिशत, फलों में 55.09 प्रतिशत, सब्जियों में 11.93 प्रतिशत, दूध में 1.02 प्रतिशत, मसालों में 2.85 प्रतिशत एवं अन्य अखाद्य पदार्थ में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। जिसमें मुख्यतः जिप्सम में 1.33 प्रतिशत, चूना पत्थर में 0.17 प्रतिशत, चांदी में 1.79 प्रतिशत एवं ईटों में 1.05 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह सितंबर, 2024 के दौरान बिना किसी परिवर्तन के 568.11 अंक रहा है। वार्षिक आधार पर इस समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर (सितंबर, 2023 की तुलना सितंबर, 2024 में)1.31 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई है।

विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह सितंबर, 2024 में गत माह के सूचकांक 308.07 की तुलना में 0.34 प्रतिशत बढ़कर 309.13 अंक रहा हैं। समीक्षाधीन माह के दौरान खाद्य उत्पाद उप समूह सूचकांक में 0.96 प्रतिशत, बेवरेज एवं तम्बाकू उत्पाद उप समूह सूचकांक में 0.19 प्रतिशत, कताई, बुनाई और परिष्करण उप समूह सूचकांक में 0.04 प्रतिशत, लकड़ी एवं लकड़ी के उत्पाद उपसमोह सूचकांक में 0.41 प्रतिशत, गैर धातु और खनिज उत्पाद में 2.26 प्रतिशत, बुनियादी कीमती और अलौह धातु में 0.27 प्रतिशत एवं सामान्य उपयोग मशीनरी उप समूह के सूचकांक में 0.10 प्रतिशत कि वृद्धि रही है।

वार्षिक आधार पर, सितंबर 2023 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर सितंबर 2024 में 1.94 प्रतिशत दर्ज की गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here