spot_img
Sunday, March 23, 2025
spot_img

Threads : इंस्टाग्राम रील्स को डायरेक्ट कर सकेंगे थ्रेड्स पर पोस्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली .  अब सोशल मीडिया पर भी लगातार बदलाव आ रहे हैं। फिलहाल कई यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स को थ्रेड्स Threads पर साझा करते हैं ताकि वे अपने कंटेंट पर अधिक जुड़ाव प्राप्त कर सकें और अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकें। इस नए बटन के आने से यूजर्स को और भी अधिक एंगेजमेंट प्राप्त करने और कंटेंट की दृश्यता बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

मेटा ने एक साल पहले थ्रेड्स को एलन मस्क के X (पूर्व में ट्विटर) के प्रत्यक्ष माइक्रो-ब्लॉगिंग प्रतिद्वंद्वी के रूप में लॉन्च किया था। जैसे-जैसे यह प्लेटफॉर्म बढ़ता जा रहा है, मेटा इसमें नई-नई सुविधाएं जोड़ने की योजना बना रहा है।

सोशल मीडिया की यह दिग्गज कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम रील्स को थ्रेड्स पर पोस्ट कर सकेंगे। यह नया फीचर मेटा की क्रॉस-पोस्टिंग सुविधा को सक्षम करने की योजना का हिस्सा हो सकता है, जिससे उसकी विभिन्न एप्स के बीच सामग्री साझा करना आसान हो जाएगा।

आ सकता है थ्रेड्स में जल्द ही क्रॉस-पोस्टिंग फीचर 
डवलपर अलेसांद्रो पालुजी (@alex193a) ने दावा किया है कि थ्रेड्स एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स और पोस्ट को सीधे थ्रेड्स पर साझा कर सकेंगे। पालुजी द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, थ्रेड्स में ड्रॉप-डाउन मेनू में एक नया इंस्टाग्राम विकल्प जोड़ा गया है, जो पहले से मौजूद GIF, Voice और Poll विकल्पों के साथ दिखाई देगा। थ्रेड्स के कम्पोज बॉक्स में नए इंस्टाग्राम बटन पर टैप करने से एक ग्रिड दिखाई देगा, जिसमें इंस्टाग्राम की पोस्ट और रील्स दिखेंगी। यूजर्स वहां से चुन सकेंगे कि कौन-सी रील्स और पोस्ट वे थ्रेड्स पर साझा करना चाहते हैं।
- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here