खैर (अलीगढ़) . कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर सोफा चौकी पर तैनात दारोगा 1991 बैच के 52 वर्षीय सेंहसर पाल सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी गांव हेवा थाना छपरौली जिला बागपत को नौ सितम्बर की देर रात ट्रक ने रौंद दिया था। Accident हादसे में वे गंभीर घायल हो गए थे। रविवार की सुबह इलाज के दौरान जेपी अस्पताल नोएडा में उनकी मृत्यु हो गई।
दारोगा की मृत्यु की सूचना पर कोतवाली में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजन में हाहाकार मच गया। उनके दो बेटे हैं। पुलिस ने बेटा की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली पुलिस क्राइम इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह राणा व दारोगा संदीप कुमार के साथ आधा दर्जन सिपाही शव के साथ उनके गांव हेवा गए हैं।
बता दें कि उनकी एक माह पहले ही कोतवाली की सोफा चौकी पर तैनाती हुई थी। इससे पहले अलीगढ़ शहर में चौकी इंचार्ज रह चुके थे। हादसे में दारोगा के सिर और छाती पर चोट आई थी। हादके बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। घायल दारोगा को इलाज के लिए सीएचसी खैर लाया गया। जहां से डाक्टर ने अलीगढ़ वरुण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वहां से जेपी हास्पिटल नोएडा ले जाया गया, जहां सात दिन बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।