अलवर. शहर की एसबीआई (SBI) शाखा महल चौक से 99 लाख रुपए का गबन होने के 2 साल बाद बैंक क्लर्क और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्कीम नंबर 10 बी हाउसिंग बोर्ड दीवान जी के बाग के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को सूर्य नगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। अब दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया है।
क्लर्क निक्की सेठी व उसका पति योगेश कुमार 2 साल से अलवर श्हर में ही रह रहे थे। यह मामला 6 सितंबर 2022 का है, लेकिन पुलिस अब उस तक पहुंच पाई है। बैंक क्लर्क ने 99 लाख रुपए फर्जी वाउचर के जरिए 20 खातों में ट्रांसफर किए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया एसबीआई महल चौक बैंक मैनेजर अंशुमन ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि बैंक का क्लर्क निक्की सेठी पार्किंग खाता की इंचार्ज थी। जिसने फर्जी वाउचर बनाकर बैंक के 99 लाख 44 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। इनमें ज्यादातर खाते रिश्तेदारों और परिवारजनों के थे।