ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात 175 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों हमला (Attack) किया। हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को सीधा निशाना बनाकर किया गया। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
मिडिल ईस्ट में गाजा के युद्ध से अब हर किसी का ध्यान हट चुका है। इसका कारण है कि अब असली युद्ध लेबनान और इजरायल के बीच शुरू हो गया है। मंगलवार की शाम को इजरायल पर ईरान की ओर से सैकड़ों मिसाइलों की बारिश की गई।
पूरे देश में इस कारण सायरन बजने लगे और लोगों को छिपने को कहा गया। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अपनी फतह-1 मिसाइलों को भी लॉन्च किया, जो इजरायल के खिलाफ संघर्ष में पहली बार लॉन्च किया गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को लेकर बदला लेने की बात कही है।
हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजराइल की आक्रामकता का जवाब दिया है। यह ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी था। अगर इजराइल ने पलटवार किया, तो तगड़ा जवाब देंगे। इधर, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
दूसरी तरफ, अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। बाइडेन ने अमेरिकी सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इजराइल की रक्षा करे और इजराइल की तरफ दागी गई मिसाइलों को मार गिराए।
इजरायल पर हमले का खतरा, अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकोंं को रोका
इजरायल में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास ने अभी-अभी एक बयान जारी किया है, जिसमें सभी अमेरिकी “सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अगले आदेश तक सुरक्षित स्थान पर रहने” का निर्देश दिया गया है। यह सुरक्षा अलर्ट व्हाइट हाउस के एक अधिकारी द्वारा यह कहे जाने के बाद आया है कि अमेरिका को संकेत मिले हैं कि ईरान इजरायल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है।
इजरायल को लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए: रूस
इजरायली सेना ने और रिजर्व ब्रिगेड बुलाए
इजरायली सेना ने कहा कि वह लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर परिचालन मिशनों के लिए चार अतिरिक्त रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है। सेना ने एक बयान में कहा, “इससे हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के खिलाफ परिचालन गतिविधि जारी रखने और उत्तरी इजरायल के निवासियों की उनके घरों में सुरक्षित वापसी सहित परिचालन लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी