अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सातों विधानसभा उप चुनाव (By Election) में भाजपा की हार तय है। भाजपा की घृणा और धर्म व जाति-विभाजन की राजनीति की हार होगी। पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। जितेन्द्र सिंह 3 नवंबर को रामगढ़ और गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रामगढ़ में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान विशाल अंतर से जीतेंगे। आर्यन को विजयी बनाकर सभी छत्तीस कौमें अपने नेता जुबेर खान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ़ चुनाव के समय शक्ल दिखाते हैं। इसके बाद जनता उन्हें ढूंढती रहती है। प्रदेश की जनता पिछले ग्यारह महीनों में पर्ची सरकार से तंग आ चुकी है और अब कांग्रेस सरकार के समय की जनकल्याणकारी योजनाओं को याद कर रही है। भाजपा सिर्फ़ लच्छेदार बातें कर लोगों को भ्रमित करती है। यह बात जनता अच्छी तरह समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है। कांग्रेस देश के किसानों, गरीब, मजदूर, युवा और महिलाओं की एक सशक्त आवाज है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में आर्यन जुबेर खान को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा के हौसले पस्त हो चुके हैं। जनता को दिवंगत लोकप्रिय नेता जुबेर खान की कर्मठ छवि आर्यन जुबेर में नज़र आ रही है।
टीकाराम जूली ने कहा-प्रदेश मेंं सर्कस सरकार, जो फैसला नहीं लें पा रही
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुखिया सिर्फ़ हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। उन्हें प्रदेश की जनता के दुख-दर्द की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने भजनलाल सरकार को सर्कस सरकार बताते हुए कहा कि इस सर्कस सरकार ने प्रदेश को विकास के मुद्दे पर पीछे धकेल दिया है। कोई भी मंत्री कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री खुद पर्ची देखकर काम करते हैं। प्रदेश में एक कमजोर और बेबस सरकार पूरे राजस्थान का नुकसान कर रही है। प्रदेश में अराजकता पनप रही है।
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि पता नहीं इस सरकार में कौन इस्तीफा दे रहा है, कौन ले रहा है, क्या नौटंकी चल रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा। हैरान और परेशान जनता अब कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार को याद कर रही है।उन्होंने कहा की नौटंकी की हद तो यहां तक हो चुकी है कि बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही, युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे हैं, विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भटक रहे है, विभाग के चक्कर काट रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार कह रही है कि हम राज कर रहे हैं।
जूली ने मंच से फिर उठाया ईआरसीपी पानी का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर 13 जिलों के लिए जीवन दायिनी बनी ईआरसीपी के मुद्दे को फिर एक बार उठाकर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। जूली ने कहा कि जिस ईआरसीपी का साफा माला पहनकर प्रदेश के मुखिया वाह वाही लूट रहे है। उस एमओयू को वास्तविकता में सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि एमओयू सार्वजनिक कर दे, क्योंकि वह हुआ ही नहीं है। यह केवल वोटो की राजनीति के लिए अनर्गल बयान बाजी करते हैं।
उन्होंने कहा कि 13 नवम्बर को होने वाले चुनावी महायज्ञ में रामगढ़ की जनता निर्भीकता से कांग्रेस पार्टी के युवा और कर्मठ प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के पक्ष में वोटिंग करें। वे अपने पिता जुबेर खान के जनसेवा के सपनों और संकल्प को पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चिरंजीव राव, थानागाजी विधायक कांति मीणा, पूर्व मंत्री शकुन्तला रावत, पूर्व विधायक बलजीत यादव, संजय यादव, अजय अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण यादव,रामगढ़ प्रभारी पुष्पेन्द्र धाबाई, रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा, रामगढ़ ब्लॉक महामंत्री अजय भारद्वाज, अनिल जैन पीसीसी एवं डीसीसी पदाधिकारी व सदस्य, विधानसभा प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रधान, चेयरमैन, उप जिला प्रमुख, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।