अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress ) प्रत्याशी आर्यन जुबेर ने गुरुवार को नामांकन भरा। नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता चुनाव में भाजपा सरकार से पूछेगी कि उन्होंने 10 महीने में सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है। एक भी वादा पूरा नहीं किया है। सीएम और बड़े बड़े मंत्री रामगढ़ आ रहे हैं, जनता उनसे पूछेगी कि आपने 10 महीने में क्या किया।
इतने बिचलित है किये बाहर के लोगों को रामगढ़ में लेकर आए हैं, उनके चेहरों से वोट बढ़ जाएं। लेकिन उनसे वोट घटने वाले हैं। जुबेर खान का यहां की जनता से पारिवारिक रिश्ता रहा है। कॉलेज, नगर पालिका हो या फिर बिजली का खंभा लगा हो वह जुबेर खान ने ही लगवाया है। यहां जितने भी विकास हुए हैं वे कांग्रेस सरकार ने कराए हैं। जो कार्य कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने ने कराए उन्हें रोकने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।
ईआरसीपी को लेकर ढिंढोरा पीटते हुए माला पहन रहे हैं। ये बताएं कहां है वह पानी। रामगढ़ की जनता पूछ रही है कि पानी कहां है। माला पहनने और लड्डू खाने से पानी नहीं मिलने वाला। हमारे साथ जनता और इनके साथ बडे बडे नेता और हमारे साथ जनता है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार 10 महीने में ही फेल साबित हो रही है। असमंजस की हालत में इस कदर है कि सीएम खुद निर्णय नहीं ले पाते हैं। मंत्री ने इस्तीफा देकर भाई को टिकट दिलवा दिया। मैं सीएम से मीडिया के माध्यम से पूछना चाहूंगा कि वे 8 महीने पहले यहां आए थे और ईआरसीपी का स्वागत कराकर गए थे। वे बताएं कि कितना पैसा इस स्कीम के लिए दिया है।
कांग्रेस सरकार के बनाए बांध का अवलोकन और उद्घाटन कर रहे हैं। जो नींव हमने रखी उस पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। आचार संहिता के बाद भी ट्रांसफर कर कर्मचारियों को डरा रहे हैं। भाजपा ने जिन सिखों को खालिस्तानी समर्थक बताया, जाट समाज को हरियाणा में गालियां दी। भाजपा अपना स्टैंड क्लियर करे।
कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर ने कहा कि यहां सारे कार्य कांग्रेस पार्टी के विजन के मुताबिक होंगे। मेडिकल, ईआरसीपी सहित सभी मुद्दों के लिए लडाई लडेंगे। यहां बड़े स्तर की कमियां हैं। रीको क्षेत्र की फाइल अटकी पड़ी हैं। अगर रीको डवलप होगा तो रोजगार मिलेंगे।