spot_img
Saturday, March 22, 2025
spot_img

Politics : कश्मीर चुनाव में हिजबुल्लाह की एंट्री, चीफ की मौत पर एक दिन महबूबा ने प्रचार रोका

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जम्मू. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह {Politics} चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर गहरा दुख जताया है। महबूबा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि लेबनान और गाजा के शहीद हसन नसरल्ला के समर्थन में कल का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं।उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। नसरल्ला के समर्थन में जम्मू-कश्मीर केबड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली।

जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरीय के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि हम उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत का जितना भी शोक मनाएं, वह कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया ताकि लोग यह न जान सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे।

मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस बात के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उससे कुछ अनोखा होने वाला है। इस क्षति का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे।

पीएम पर महबूबा का पलटवार, नाकामि​यों को छुपा रही भाजपा

पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पाकिस्तान का हौवा खड़ा कर रही है। हिंदू-मुस्लिम, मुसलमानों की लिंचिंग, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान याद आ रहा है।

महबूबा ने यह भी कहा कि अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का होता, या फिर आजाद होता।

महबूबा ने मंगलवार को जम्मू की बाहु विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी वरिंदर सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान में शामिल होने की बात की थी, तो मुफ्ती मोहम्मद सईद ही थे जिन्होंने कश्मीर में भारतीय झंडे को ऊंचा किया था।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here